सर्वसम्मति से न्यू सब्जी मंडी मक्सी रोड की कार्यकारिणी का गठन
अध्यक्ष अनिल कुशवाह, उपाध्यक्ष मीनल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाल को घोषित किया
उज्जैन। 9 जनवरी 2025 को न्यू सब्जी मंडी मक्सी रोड पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष अनिल कुशवाह, उपाध्यक्ष मीनल गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र पाल को घोषित किया गया।
इसके साथ ही श्री महाकाल मार्केट व्यापारी एसोसिएशन नईसब्जी मंडी मक्सी रोड़ फ्रीगंज की कार्यकारिणी में कार्यकारिणी में संरक्षक मीना सिंह, सचिव मनीष खत्री, सहसचिव नासिर खान बंटी भैया, महामंत्री विनोद अग्रवाल, महेश अकोदिया, मंत्री मुकेश राठौर, सुशीला जायसवाल, प्रियेष असोडिया लालु भैया, शकुंतला यादव, मीडिया प्रभारी विक्की राहुल कुशवाह, मीडिया सहप्रभारी यश शर्मा को बनाया गया। नवीन कार्यकारिणी का मंडी व्यापारियों द्वारा भव्य स्वागत किया। वहीं अध्यक्ष चुने जाने के पश्चात अनिल कुशवाह अपने गुरु श्री श्री 1008 बाल योगी उमेश नाथजी महाराज राज्यसभा सांसद से आशीर्वाद लेने के लिए वाल्मीकि धाम पहुंचे। महाराजश्री से आशीर्वाद लेकर व्यापारी हित में संकल्ति होकर कार्य करने की बात कही।