समाज संसार

सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को ओढ़ाये कंबल

53वें विजय दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में चलाया नेकी का वाहन

उज्जैन। 53वें विजय दिवस पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति में जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन चलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी चंद्रेश मंडलोई एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जयसवाल ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 53वें विजय दिवस के मौके पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं समाजसेवी अ. अजीज भाई दरगाह वाला की स्मृति मे जरूरतमंदों के लिए नेकी का वाहन दौलतगंज से शहर के विभिन्न भागों में चलाया गया। नेकी के वाहन को फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. शारीक नागोरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ एपीजे कलाम मंच के अध्यक्ष एडवोकेट समीर खान, समाजसेवी गंगाधर महा, पार्षद अनवर नागोरी, इरफान अंसारी, धर्मेंद्र राठौर, निराला खान, बाबर खान, परवेज खान, तबरेज खान जारा कलेक्शन, फारूक अहमद भैयू भाई, वसीम चौधरी ने सर्दी से जूझ रहे जरूरतमंदों को कंबल उड़ाए। डॉ .शरीक ने अपने उद्बोधन में कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी का यह कार्य प्रेरणादायक है। इस पुण्य कार्य में कपिल भारद्वाज, सैयद आबिद अली मीर, आजम खान, डॉ. सउद नागोरी, विकार अहमद राजा भाई, जाहिद नूर एडवोकेट, जुल्फेज जाफरी, इरफान मंसूरी, राजा भाई नसीब का उत्कृष्ट योगदान रहा। समाजसेवी इकबाल उस्मानी ने कहा कि जो भी जरूरतमंद जिसे कंबल की जरूरत है तो वह संस्था कार्यालय से भी प्राप्त कर सकता है। संस्था द्वारा प्रत्येक सोमवार नेकी का वाहन चलाया जा रहा है। चौथे चरण में नेकी का वाहन 23 दिसंबर को चलाया जाएगा। उपरोक्त जानकारी प्रचार सचिव चेतन ठक्कर एवं उपाध्यक्ष पं. दीपक पांडे ने दी।

Related Articles

Back to top button