पाठशाला
सरस्वती विद्या मंदिर संस्कार भवन, संस्कृति भवन, कालिदास मार्ग विद्यालय एवं बी.एड. शिक्षा महाविद्यालय में मनाया 76वा गणतंत्र दिवस
भैया- बहिनो ने ने बनाया पिरामिड, पीटी, योग, भाषण, समूह गीत, सांस्कृतिक नृत्य की दी प्रस्तुति

उज्जैन। सरस्वती विद्या मंदिर संस्कार भवन, संस्कृति भवन, कालिदास मार्ग विद्यालय एवं बी.एड. शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन में 76वा गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व छात्र सुधीर भारती नगर निगम में कार्यरत, राधे केलकर, हर्षिता व्यास, प. राहुल भारद्वाज ज्योतिषि/वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ, राजेश जोशी पूर्व चिकित्सा अधिकारी शा. आर्युवेदिक हॉस्पिटल उज्जैन में कार्यरत, संतोषजी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ऋषिनगर ब्रान्च, मनोज केलकर, समिति सचिव अनुराग जैन, अभिलाष जैन सह-सचिव, पूर्व छात्र, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष भूषण नाईक लायंस क्लब उज्जैन के अध्यक्ष, कल्पना शर्मा उपाध्यक्ष, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या एकता इंग्ले, संस्कृति भवन प्राचार्य भगवान सिंह ठाकुर, संस्कार भवन प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा, कालिदास मार्ग विद्यालय प्रधानाचार्या हर्षा शर्मा, अन्य अतिथि ओमप्रकाश गर्ग, कैलाश नारायण शर्मा, अशोक गुप्ता, क्षमा चतुर्वेदी, विजय फाटक, सुभाष गुहे पूर्व प्राचार्य संस्कृति भवन एवं अभिलेखाकार प्रांत संयोजक, गुमास्तेजी, गोविन्द महाकाल, एवं समस्त दीदी- आचार्य, विद्यालय के भैया- बहिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथि आगमन पश्चात झंडा वंदन कर, विद्या भारती की परंपरा अनुसार सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत के पश्चात अतिथियों द्वारा हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय भैया- बहिनो के द्वारा पीटी, योग, भाषण ,समूह गीत, तिरंगे से बनने वाली अलग-अलग आकृतियां, पिरामिड, बांसुरी, सांस्कृतिक नृत्य, व्यक्तिगत गीत इस प्रकार की अलौकिक प्रस्तुतियां दी गई। तत्पश्चात अतिथि उद्बोधन दिया गया। संस्कृति भवन प्राचार्य भगवान सिंह ठाकुर के द्वारा उद्बोधन सहित आभार व्यक्त कर, वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।