सरस्वती विद्या मंदिर में किया दीदी-आचार्यों, मेधावी भैया-बहिनों का सम्मान
यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आचार्य-दीदी तथा प्रतिभाशाली भैया-बहिनो के प्रोत्साहन हेतु आयोजित किया जाता है

उज्जैन। सरस्वती विद्या मंदिर संस्कृति भवन में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान व आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आचार्य-दीदी तथा प्रतिभाशाली भैया-बहिनो के प्रोत्साहन हेतु आयोजित किया जाता है।
6 फरवरी को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर शाजापुर की पूर्व छात्रा कृतिका भीमावत डिप्टी कलेक्टर उज्जैन, राजेश सिंह कुशवाह सदस्य कार्य परिषद विक्रम विश्वविद्यालय, हेमंत व्यास माधव साइंस कॉलेज प्राचार्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेंद्र गुप्त वेधशाला प्रमुख व समिति अध्यक्ष, महेंद्र भगत उज्जैन विभाग समन्वयक, कल्पना शर्मा उपाध्यक्ष, अनुराग जैन सचिव, अभिलाष जैन सहसचिव, ओमप्रकाश गर्ग सदस्य, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. एकता इंग्ले, भगवान सिंह ठाकुर संस्कृति भवन प्राचार्य, राधेश्याम शर्मा संस्कार भवन प्रधानाचार्य, हर्षा शर्मा मक्सी मार्ग प्रधानाचार्या एवं विद्यालय परिवार समस्त दीदी-आचार्य व भैया-बहिनें उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में संचालन शैली परमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का परिचय सह सचिव के द्वारा करवाया गया एवं अतिथियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभाशाली भैया-बहिनों को सम्मानित कर उनके भविष्य हेतु मंगल कामना की गई। इसके पश्चात समस्त दीदी-आचार्यों व सेवक-सेविकाओं का सम्मान किया गया। तत्पश्चात अतिथि उद्बोधन दिया गया। अध्यक्षता राजेश कुशवाह द्वारा की गई। अंत में आभार समिति उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया।