पाठशाला

सरस्वति शिशु विद्या मंदिर उमावि मारूतिगंज में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन

पूर्व छात्रों ने किया आचार्य परिवार, सेवक, सेविकाओं का सम्मान

सरस्वति शिशु विद्या मंदिर उमावि मारूतिगंज में हुआ पूर्व छात्र सम्मेलन
पूर्व छात्रों ने किया आचार्य परिवार, सेवक, सेविकाओं का सम्मान
उज्जैन। सरस्वति शिशु विद्या मंदिर उमावि मारूतिगंज में विद्या भारती की योजनानुसार पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक विशाल पांचाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलराज भट्ट अध्यक्ष माधव सेवा न्यास समिति भारत माता मंदिर थे। विशेष अतिथि संदीप परिहार लेफ्टिनेंट कर्नल भारतीय थल सेना व पूर्व छात्र मारूतिगंज, महेंद्र भगत विभाग समन्वयक उज्जैन विभाग रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुराग जैन पूर्व छात्र प्रांत संयोजक विद्या भारती मालवा द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष दिलीप झंवर भी मौजूद रहे। पूर्व छात्र भैया बहिनों द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि परिचय प्राचार्य प्रतिभा पलसावदिया द्वारा किया गया। स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक विशाल पांचाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पूर्व पूर्व आचार्य स्व. श्री देवेंद्र सीकरवाल आचार्य जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की गई। आशुतोष मीणा और राधिका सिकरवार द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए। समिति सचिव डॉ. रामतीर्थ शर्मा द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में पूर्व छात्र भैया बहिनों द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर आचार्य परिवार का एवं विद्यालय के सेवक, सेविकाओं का सम्मान शाल श्रीफल भेंटकर किया गया। विद्यालय में पूर्व छात्र भैया बहिनों द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संचालन पूर्व छात्र भैया आदर्श जैन एवं पराग काबरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था मीनू सिंह, कमल किशोर मौर्य, लक्ष्मीनारायण जायसवाल, चद्रपाल राजपूत, सुरेश विश्वकर्मा, पूर्व छात्र जय सांखला, आशुतोष शर्मा, चेतन जोशी, प्रकाश मीणा, संदीप माहेश्वरी, राहुल पांचाल, नितीन शर्मा आदि पूर्व छात्रों द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times