राजनीति
सरलता, निष्ठा, सादे जीवन के लिए हमेशा याद किए जाएंगे शास्त्रीजी -मुकेश भाटी
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्रीजी की पुण्य तिथि पर शहर कांग्रेस ने अर्पित की पुष्पांजलि
उज्जैन। “जय जवान-जय किसान“ के उद्घोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ लाल बहादुर शास्त्री जी देश में अपनी, सरलता, निष्ठा, और सादे जीवन के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर उक्त उदगार शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर नेता प्रति पक्ष रवि राय, संगठन मंत्री अजय राठौर, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, परमानंद मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष प. अभिषेक शर्मा, राजेंद्र राठौर, बबलू खींची, वरिष्ठ कांग्रेस नेता असरार मामू, अतुल सक्सेना, विनोद मालवीय, प्रकाश मालवीय, ताराचंद हडसोलिया, कदीर बाबा, दिनेशजी, अजय खत्री आदि ने पुष्पांजली अर्पित कर शास्त्री जी को याद किया।