क्राइम-कंट्रोवर्सी

सरकारी जमीन पर प्लाट काटने से रोका तो ग्रामवासियों के घरों पर किया हमला

सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर पहुंचे ग्रामवासी

दायित्व का निर्वहन करने की बजाय सरपंच अवैध वसूली में लगी, मदद मांगी तो गरीबों के घरों में की तोड़फोड़
उज्जैन। सरकारी जमीन पर प्लाट काटने का विरोध करने पर रामवासा के सरपंच पति राहुल कुशवाह द्वारा ग्रामवासियों के घरों पर तोड़फोड़ कर हवाई फायरिंग की। जिसके विरोध में रहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तथा सरकारी जमीन पर प्लाट काटने वाली ग्रा.पं. भीकमपुर ज.पं.खाचरौद के सरपंच बसंतीबाई पति मांगीलाल कुशवाह और ग्रामवासियों पर हमला करने वाले उनके समधी राहुल कुशवाह और उनके सार्थियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।
ग्रामवासियों ने कलेक्टर के नाम शिकायत करते हुए सरपंच बसंतीबाई पर पदीय कर्तव्यों का निर्वहन न करने, कदाचरण करने, भ्रष्टाचार, आर्थिक अनियमितता करने, ग्रामसभा का आयोजन न कर बिना ग्रामसभा के अनुमोदन के मनमाने कार्य करने व शासकीय योजनाओं का लाभ देने के एवज में रूपयों की अवैध मांग करने, ग्राम विकास बाधित कर त्रि स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के प्रतिकुल कार्य करने के आरोप लगाये। ग्रामवासियों ने कहा कि सरपंच से गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा तो मदद करने की बजाय ग्रामीणजनों के घरों में तोड़फोड़ की, हवाई फायरिंग की गई। दबंगई दिखाने वाले गरीबों की मदद नहीं करने वाले सरपंच के विरूद्ध ग्रामवासियों ने अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार कर सरपंच को हटाने की मांग की।
ग्रामवासियों ने कलेक्टर के नाम की शिकायत में बताया कि जनपद पंचायत खाचरौद की ग्राम पंचायत भीकमपुर की अगस्त 2022 से सरपंच निर्वाचित होने के पश्चात से बसंतीबाई पदीय कर्तव्यों की उपेक्षा कर रही है। अगस्त 2022 के पश्चात से ग्रामसभा का आयोजन अब तक नही हुआ है केवल कागजों पर ग्रामसभा का आयोजन दर्शाया जाता है जिसे बपौती मानकर मनमाने ठहराव सरपंच पारित कर लेती है इसमें पंचों व ग्रामवासियों को विश्वास तक में नहीं लिया जाता है। कई निरक्षर व कम पढ़े लिखे ग्रामवासियों व पंचों से ग्रामसभा के प्रतिवेदन पर अन्य कागज बताकर हस्ताक्षर / अंगूठा निशानी करा ली जाती है।
ग्राम पंचायत में आवक-जावक रजिस्टर तक संधारित नही हो रहा है इसका मूल कारण सरपंच है जो कि ग्राम पंचायत से जुड़े पत्रों में अफरा तफरी करने, उनसे छेड़छाड़ करने व शासन प्रशासन को वास्तविकता से अनभिज्ञ रखने का कार्य करती है।
सरपंच द्वारा ग्राम के हितग्राहियों से शासकीय योजनाओं का लाभ दिये जाने, बीपीएल राशनकार्ड, समग्र आईडी बनाने, उसमें संशोधन करने, सम्बल योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास आदि के नाम पर ग्रामवासियों से तगड़ी रकम ऐंठी जाती है और यह रिश्वत लेने का खुल्ला खेल सरपंच बहुत सालों से खेल रही है।
ग्रामवासियों द्वारा अपने अपेक्षित व वाजिब कार्यों हेतु कोई राशि न दिये जाने पर सरपंच उनके प्रति उपेक्षा व अपमान भरा व्यवहार कर उनको दुत्कारती है गाली गलौच करती है व कदाचरण करती है। सरपंच इनके पति के साथ मिलकर शासकीय भूमियों पर प्लाट काटकर बेच रही है।
विभिन्न मदों, योजनाओं की राशियों का अन्य मद व कार्यों में दुरूपयोग कर सरपंच द्वारा अमानत में खयानत की जा रही है व कई कार्यों आदि के नाम पर शासकीय राशि का गबन भी किया जा रहा है मनरेगा में भी फर्जी मजदूरों के नामों का इन्द्राज कर मशीनों से कार्य कराया जाता है और शासन की त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को पलीता लगाने में जिले में यह सरपंच प्रथम स्थान प्राप्त है।
उक्त सरपंच के राज में अब तक ग्राम पंचायत का विकास तो नही हुआ लेकिन विकास बाधित जरूर हुआ है। कदाचरण, भ्रष्टाचार, मनमानी हुई है व्यवस्थाएं ध्वस्त हुई है भ्रष्टाचार बढ़ा है और सरपंच का अत्याचार, अवैध वसूली तथा ग्राम के अजा वर्ग के लोगों से दुर्व्यव्यवहार, छुआछुत के चलते पीड़ित ग्रामवासियों ने कलेक्टर के समक्ष सरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर इनका निर्वाचन रद्द करने की मांग की। ग्रामवासियों ने कहा उक्त सरपंच को अविलंब ही पद से हटाने के प्रभावी आदेश प्रसारित किये जाएं व इनके कार्यकाल की जांच कराई जाकर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराने हेतु आदेश प्रसारित करें। साथ ही इनकी सम्पत्ति की भी जांच कराई जाए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times