सरकारी कर्मचारी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दी धमकी
फरियादी के पक्ष में राठौर समाज ने दिया ज्ञापन

उज्जैन। नागदा तहसील कार्यालय में पदस्थ शासकीय कर्मचारी प्रमोद राठौर ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए समाजसेवी को धमकाया। जिसकी ऑडियो भी सामने आया है। इस घटना से नाराज राठौर समाज ने नानाखेड़ा थाना टीआई को आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फरियादी छोटे लाल परिहार ने प्रमोद राठौर पर आरोप लगाया कि पहले तो राठौर द्वारा मोबाइल पर चर्चा करते हुए मुझे बताया कि चोरी के कई वाहन पुलिस ने जब्त किए है। कागजात सहित थाने पर आकर वाहन ले जाए और बात करते करते अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए धमकी देने लगा, जिसका रिकॉर्डिंग मेरे पास है। घटना की जानकारी लगने पर समाजजन सहित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बैंस के नेतृत्व में एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया और नानाखेड़ा थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह को आवेदन दिया और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनाई है, जिस पर उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रमोद राठौर के खिलाफ राठौर समाज के कुछ लोग नानाखेड़ा थाने पर पहुंचे थे। समाजजनों ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी है, जिसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएंगी।
छोटेलाल परिहार के समर्थन में क्षत्रिय राठौर समाज के साथ नानाखेड़ा थाने पर जाकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग अध्यक्ष महेंद्र सिंह बैंस ने प्रमोद राठौर के खिलाफ जांच कर कारवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि समाज के पदाधिकारियों ने आरोपी द्वारा की गई धमकी की मोबाइल ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि आरोपी ने समाजसेवी को डराने और दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। अगर पुलिस प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से राठौर समाज के सचिव धर्मेन्द्र मगरवा, वरिष्ठ समाजसेवी तेजकुमार राठौर, संरक्षक शिवनारायण राठौर, पूर्व ट्रस्टी सुरेश राठौर, ट्रस्टी गण सत्यनारायण सोलंकी, संजय राठौर, संतोष राठौर, युवा संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर, दीपक राठौर, नरेंद्र राठौर, ओमप्रकाश राठौर, आशीष राठौर, गोपाल राठौर, अशोक राठौर, अर्जुन परिहार आदि मौजूद थे।