समाज संसार

समाज गौरव सम्मान से सम्मानित हुए ओमप्रकाश मोहने

श्री गुरु रविदास विश्वमहापिठ विदिशा की टीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज गोरव सेवा संमान से सम्मानित किया

उज्जैन। अहिरवार समाज परिषद इन्दौर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय रविदास वंशीय समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सर्व रविदास अनुयायी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश मोहने उज्जैन को समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
सर्व रविदास अनुयायी समाज परिषद के प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र सुर्यवंशी ने बताया कि इंदौर में आयोजित सम्मेलन में भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कौशल विकास राज्य मंत्री एवं उज्जैन प्रभारी मंत्री गोतम टेटवाल, गंगोत्री से पधारी साध्वी सुरभीजी, उज्जैन महापोर मुकेश टटवाल, विधायक महेन्द्र हार्डीया, महापीठ के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अजा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुरज कैरो उपस्थित रहे। इस अवसर पर उज्जैन से पधारे सर्व रविदास अनुयायी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश महामंत्री भाजपा नेता ओमप्रकाश मोहन का संजय अहिरवार के नेतृत्व मे श्री गुरु रविदास विश्वमहापिठ विदिशा की टीम द्वारा सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज गोरव सेवा संमान से सम्मानित किया गया। विदिशा के संजय अहिरवार, मोहन मांडरे, तेजराज अहिरवार, शिक्षक राजेश पथरिया कुरवाई द्वारा श्री मोहने का शाल, श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन में देश भर से पधारे समाज के उपस्थित हजारो अनुयायियों ने ताली बजाकर बधाई प्रेषित की। इस अवसर श्री मोहने ने विदिशा से पधारी पुरी टीम का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया। सम्मेलन में बारेलाल अहिरवार, रमेशचन्द्र सुर्यवंशी, संतोष पंचोली, बाबूलाल जाटव, खिलान सिंह अहिरवार, सुनीता टटवाडे, सरोज उज्जैनी, कैलाश मोहने, मदनलाल माजरे, अंकित दिप्ते, कैलाश सुर्यवंशी, सनी अहिरवार, कमल अहिरवार, राधेश्याम रेकवाल आदि प्रमुख रूप उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button