समाज संसार

समाज के सर्वांगीण विकास में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हो : अग्रवाल

समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का साधारण सभा में संकल्प

उज्जैन। समाज के अंतिम व्यक्ति तक हमारी पहुंच हो एवं सहायता पहुंचाना चाहिए। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए एक जूटता से काम करना होगा तभी हम सफल हो पाएंगे।
यह बात पंचायत न्यास द्वारा आयोजित साधारण सभा में न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कही। न्यास के सचिव शैलेश मित्तल ने बताया कि अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा साधारण सभा का आयोजन अग्रवाल भवन मोदी की गली में किया गया। साधारण सभा में अनेक निर्णय सर्वसम्मति से पारित हुए। वृंदावन पूरा मंदिर का निर्माण, गया कोठा के द्वितीय चरण का निर्माण, अग्रवाल भवन मोदी की गली का तृतीय चरण का निर्माण, अग्रवाल धर्मशाला गोला मंडी का सर्वाधिक विकास मंदिरों के निर्माण, नई पेठ के द्वितीय चरण की शुरुआत, धन्वंतरी योजना, चिकित्सा सहायता, शैक्षणिक सहायता, विधवा पेंशन जैसी अनेक कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया। वहीं आगामी योजनाओं पर विचार विमर्श करते हुए योजनाएं बनाई गई। साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अग्रवाल भवन मोदी की गली पर नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं सभी ट्रस्टीयो द्वारा किया गया। साधारण सभा में विजय अग्रवाल द्वारा आगामी विकास कार्यों की योजनाओं को विस्तार से रेखांकित किया गया। सचिव प्रतिवेदन शैलेश मित्तल ने दिया। कोषाध्यक्ष रवि बंसल ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। साधारण सभा में न्यास के ट्रस्टी संजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, मधुर गर्ग, शैलेंद्र इस्कॉन, गोपाल अग्रवाल, निमेष अग्रवाल अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष आयुष अग्रवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। अंत में आभार न्यास के उपाध्यक्ष गोविंद गोयल ने माना।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times