समर्थ भारत पर्व के अंतर्गत विवेकानन्द जयंती पर होगा विमर्श
विवेकानन्द जयंती पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे प्रमुख वक्ता, अहिल्या माता का भी पुण्य स्मरण होगा
उज्जैन। विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा उज्जैन द्वारा 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्णजयंती सभागृह में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा उज्जैन नगर प्रमुख मनीष खंडेलवाल के अनुसार यह वर्ष पुण्य श्लोक अहिल्या माता का जन्म त्रि शताब्दी वर्ष है, अतः कार्यक्रम में अहिल्या माता का भी पुण्य स्मरण होगा। विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में नगर में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसी कड़ी में इस बार आयोजित इस कार्यक्रम में जाने माने विद्वान वक्ता, मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव (वरिष्ठ आईएएस) प्रमुख वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ अर्पण भारद्वाज करेंगे तथा म.प्र. उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अभिभाषक वीरेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यतः यह कार्यक्रम विवेकानन्द केंद्र कन्याकुमारी शाखा उज्जैन एवं “दर्शन विभाग“ वि.वि. उज्जैन द्वारा आयोजित है तथापि इस कार्यक्रम में विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन तथा शासकीय संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन भी अपना पूर्ण सहकार दे रहे हैं। आयोजकों ने नगर के सभी छात्रों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से निवेदन किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।