पाठशाला
सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
शपथ के साथ माधव कॉलेज में हुआ मतदाता दिवस पर कार्यक्रम

उज्जैन। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। देश के हर मतदान केंद्र पर आज मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। माधव कॉलेज में प्राचार्य डॉ कल्पना वीरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक को मतदान में भागीदारी करना चाहिये। मतदाता जागरूकता अभियान में हमारे विद्यार्थियों को भी सक्रिय भागीदारी करना चाहिये। प्राचार्य ने प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में प्रो अल्पना उपाध्याय,एनएसएस अधिकारी डॉ नीरज सारवान , डॉ ममता पवार ,एनसीसी अधिकारी डॉ मोहन निमोले विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जफर महमूद ने किया।