पाठशाला
सबको शुद्ध पानी तथा सांस के लिए शुद्ध हवा मिले यह भी सामाजिक न्याय : प्रो कल्पना वीरेंद्र सिंह
माधव कॉलेज में हुई सामाजिक न्याय दिवस पर संगोष्ठी

उज्जैन। विश्व सामाजिक न्याय दिवस हर साल मनाया जाता है। इसका मुख्य उदेश्य सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना। इसमें गरीबी, बहिष्कार, लैंगिक असमानता, बेरोजगारी, मानवाधिकार और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल होते हैं। ताकि समाज में प्रत्येक व्यक्ति अपने मानवाधिकारों और आत्मसम्मान के साथ जीवन बिताये। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सामाजिक अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और सामाजिक न्याय को आदर्श मानना है।
यह विचार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय में विश्व सामाजिक न्याय दिवस आयोजित संगोष्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किये। विषय प्रवर्तन डॉ नीरज सारवान ने किया। डॉ आयशा सिद्दीकी, डॉ के एम शर्मा, डॉ अंशु भारद्वाज एवं विद्यार्थी नितेश ने सामाजिक न्याय पर विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो कल्पना वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय में जरूरी है कि सबको पीने के लिए शुद्ध पानी तथा सांस लेने के लिए शुद्ध हवा मिले। कार्यक्रम का संयोजन डॉ ममता पवार ने किया। आभार डॉ जफर महमूद ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ अल्पना उपाध्याय, डॉ मधुबाला अग्रवाल, डॉ हुक्का कटारा, डॉ सुरेश मकवाना, डॉ चिंतामण सूर्यवंशी, डॉ संदीप लांडे, डॉ शानू खान, डॉ नीता तोमर, डॉ अमृता सेन बिसेन, धीरज सिरोठिया, मेघा भावसार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।