सप्त सुर परिवार की संगीत संध्या में गुंजेंगे ‘रोशन परिवार’ के गीत
कालिदास अकादमी संकुल हॉल में होगा आयोजन

उज्जैन। सप्त सुर परिवार द्वारा 21 फरवरी शुक्रवार की शाम 7 से रात 10 बजे तक संगीत संध्या का आयोजन कालिदास अकादमी संकुल हॉल में किया जाएगा। जिसमें रोशन परिवार के हिट गानों की प्रस्तुति शहर के 14 से अधिक गायक देंगे।
राजेंद्र पटेल एवं डॉ. पिंकेश डफरिया ने बताया कि अतिथि के रूप में मलखंब कोच आशीष मेहता एवं तहसीलदार रूपाली जैन मौजूद रहेंगे। इस दौरान डॉ. विश्वास तिवारी एवं वर्षा कमलाकर एंकर की भूमिका का निर्वहन करेंगे। मंच व्यवस्था जयेश भावसार संभालेंगे। वहीं हर्षा शर्मा, हिर्दे
श आचार्य, सुचित्रा चांदोरकर, अशाक शर्मा, कुमकुम जोशी, सुनील मिमरोट, भारती कुलकर्णी, बी.सी. कुलकर्णी, राजेश सोनी, कपिल श्रीवास्तव, क्षितिज पेंढारकर, शैफाली चतुर्वेदी आदि अपनी सुमधुर आवाज में नए पुराने गीतों की प्रस्तुति देंगे। सप्तसुर परिवार ने आज होने वाले इस संगीतमयी आयोजन में शामिल होने का अनुरोध रसिक श्रोताओं से किया है।