समाज संसार

सड़कों पर घूमती, बेसहारा, मानसिक रूग्ण महिला पुलिस के माध्यम से पहुँची अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम

सुधीर भाई ने कहा, परम पिता परमेश्वर की कृपा से नववर्ष पर मिला सेवा का मौका

उज्जैन। नववर्ष में प्रथम दिवस उज्जैन की सड़कों पर देर रात्रि ठण्ड में ठिठुरती हुई मानसिक रूग्ण 32 वर्षीय महिला को पुलिसकर्मियों ने देखा एवं सुरक्षार्थ थाना प्रभारी नानाखेड़ा अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम पहुंचाया।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने कहा कि जहां सम्पूर्ण विश्व नए साल की खुशियां मना रहा था वहीं परम पिता परमेश्वर एवं सद्गुरू रणछोड़दासजी की अनुपम कृपा से उज्जैन की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की सजगता से महिला को सुरक्षित स्थान मिला। वह अपना नाम राममूर्ति बताती है किन्तु कहां से आई है नही बता पा रही है। कांता भाभी ने आश्रम की परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया।

Related Articles

Back to top button