उज्जैन सीए ब्रांच के सदस्यों ने दिल्ली में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में लिया हिस्सा
आईसीएआई के प्रेसिडेंट एवं वाइस प्रेसिडेंट से मुलाकात कर उन्हें उज्जैन आने का न्योता भी दिया

उज्जैन। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में देश की सभी ब्रांचों एवं रीजनल काउंसिल के पदाधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्रांच एवं रीजन के सभी पदाधिकारियों को इंस्टिट्यूट की कार्यप्रणाली, योजनाओं, अनुदानों (ग्रांट्स) एवं भविष्य में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी देना था, ताकि सभी अपडेट रहें और मेंबर्स व छात्रों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें।
उज्जैन ब्रांच के चेयरमैन सीए अकृत जैन ने बताया कि उज्जैन ब्रांच से सीए आशीष तोतला वाइस चेयरमैन, सीए अनीश चौधरी सेक्रेटरी, सीए मनीष राठी कोषाध्यक्ष, सीए रितेश तलरेजा सिकासा चेयरपर्सन एवं सीए आतुष जैन सीपीई कन्वेनर ने दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा, उन्होंने आईसीएआई के प्रेसिडेंट एवं वाइस प्रेसिडेंट से मुलाकात कर उन्हें उज्जैन आने का न्योता भी दिया। इस संबंध में जानकारी ब्रांच इंचार्ज हसन चोबारावाला ने दी।



