संस्कृत महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवक विशाल गोस्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया मध्यप्रदेश का परचम
राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रश्नमंच में तृतीय स्थान किया प्राप्त

उज्जैन। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक विशाल गोस्वामी, शास्त्री (द्वितीय वर्ष) के छात्र ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी, जयपुर में 3 से 9 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मध्य प्रदेश के दल में सहभागिता की। साथ ही उन्होंने शिविर में भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर उन्हें एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमित जैन, डॉ. एस. पी. भटनागर, क्षेत्रीय समन्वयक रासेयो, राजस्थान आदि ने पुरस्कृत किया। मध्यप्रदेश के प्रतिनिधि दल के पर्यवेक्षक के रूप डॉ. अनिल कुमार आर्य, मंदसौर की विशेष भूमिका रही। राष्ट्रीय शिविर में मध्यप्रदेश के दल में विभिन्न महाविद्यालयों से चयनित दस विद्यार्थियों ने की सहभागिता की। विशाल की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा, विक्रम विश्वविद्यालय के रासेयो समन्वयक डॉ. विजय वर्मा तथा जिला संगठक रासेयो डॉ. प्रदीप लाखरे ने हर्ष व्यक्त किया। जानकारी माय भारत पोर्टल प्रभारी एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. श्रेयस कोरान्ने ने दी।