KT खबर

संस्कार भारती ने किया ‘भारत माता पूजन 

संस्कार कला सन्मान से सम्मानित हुई शास्त्रीय गायिका कल्याणी सुगंधी 

उज्जैन। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में शहीद पार्क पर संस्कार भारती एवं उज्जैन नगर पालिक निगम के संयुक्त तत्वावधान में ‘भारत माता पूजन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।
संस्कार भारती के मीडिया प्रमुख जयंत तेलंग ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ.गोविंद गंधे, महापौर मुकेश टटवाल, ईश्वर पटेल, मोहन पटेल एवं प्रकाश चित्तौडा थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत संस्था के पदाधिकारी श्रीपाद जोशी, योगेंद्र पिपलोनिया, संजय शर्मा, गोपाल महाकाल, अर्चना तिवारी, सुंदरलाल मालवीय, माधव तिवारी, रामचंद्र गंगोलिया, जयंत तेलंग एवं पंकज आचार्य ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती के ध्येय गीत से हुई, तत्पश्चात आवर्तन संगीत अकादमी की निदेशक अर्चना तिवारी के शिष्य वंश मलिक, वर्तिका त्रिवेदी, पर्जन्य व्यास, रिद्धि शर्मा, साम्या भंभानी द्वारा सुंदर देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी गई। इसमें सितार पर पंडित दिलीप फड़के, सिंथेसाइजर पर मानस निरखे, तबले पर पार्थ प्रसाद एवं प्रसन्न त्रिपाठी, साइड रिदम पर रक्षित श्रीवास्तव ने संगत की। इस वर्ष का संस्कार कला सन्मान शास्त्रीय गायिका कल्याणी सुगंधी को दिया गया।
सृष्टि संगीत विद्यालय के निदेशक डॉ. पंकज पांचाल के निर्देशन में उनके शिष्यों ने ‘संग्राम है जिंदगी’ गीत की प्रस्तुति दी, नृत्य सिद्धा अकादमी के बच्चों ने रितू शुक्ला के मार्गदर्शन में मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
भारत विकास परिषद एवं ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के छात्रों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। सर्वोत्तम संगीत अकादमी के बच्चों ने पंडित हरिहरेश्वर पोद्दार के निर्देशन में ‘अहिल्याबाई होलकर’ नामक लघु नाटिका का मंचन किया गया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा। वेणुनाद निनाद नृत्य संस्था की निदेशक पलक पटवर्धन के कुशल नेतृत्व में बच्चों ने महिला सशक्तिकरण को संजीव ढंग से चित्रित करती हुई नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। सुंदर संस्कृत माच समिति द्वारा कबीर मालवीय के निर्देशन में देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया गया। अनिल पांचाल द्वारा आकर्षक भूअलंकरण (रंगोली) किया गया। कार्यक्रम के अंत में मां भारती की आरती की गई, कार्यक्रम का संचालन पं. सुदर्शन आयाचित द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन माधव तिवारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

प्रिय उपयोगकर्ता,

ऐसा लगता है कि आपने AdBlock या कोई अन्य विज्ञापन अवरोधक सक्षम किया हुआ है। हमारी वेबसाइट को सुचारू रूप से संचालित करने और आपको निःशुल्क समाचार प्रदान करने के लिए विज्ञापनों की आवश्यकता होती है।

कृपया हमारी वेबसाइट को Whitelist करें या AdBlock को निष्क्रिय करें ताकि आप बिना किसी रुकावट के नवीनतम समाचार पढ़ सकें।

आपका सहयोग हमारे लिए महत्वपूर्ण है! 🙏

धन्यवाद,
Kanak Times