राजनीति

संपूर्ण शहर प्रदूषण से ग्रस्त, चारों तरफ धुल ही धूल

जिला प्रशासन और सभी विभागों को शहर प्रदूषण से मुक्त करने के लिए उठाने होंगे सख्त कदम- रवि राय, नेता प्रति पक्ष

उज्जैन। धार्मिक आस्था और पर्यटन का स्थान अर्जित कर चुके उज्जैन शहर को अब प्रदूषण से दूर रखने की आवश्यकता है। वर्तमान में संपूर्ण शहर में धूल के गुबार और प्रदूषण के कारण नागरिक अनेक परेशानियों से ग्रसित हैं।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि इन दिनों बढ़ती हुई नागरिकों की संख्या, आगंतुक श्रद्धालुओं की संख्या, संपूर्ण शहर में निर्माणधीन भवन, टाटा कंपनी के द्वारा खोदी जा रही सड़क, बढ़ती हुए वाहनों की संख्या के कारण संपूर्ण शहर में प्रदूषण बड़ा है। इसी के साथ-साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर कचरा जलाए जाने पर रोक लगाने की आवश्यकता है। टाटा कंपनी द्वारा नवीन कनेक्शन के कारण शहर के अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और गुणवत्तापूर्ण रिपेयरिंग के अभाव में भी सड़कें भी जर्जर हो चुकी है। शहर में पुराने लोडिंग वाहन भी काला धूआ फेंक रहे हैं। हमारा शहर प्रदूषण से मुक्त हो इसके लिए वर्तमान में शासन के सभी विभागों को इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। शहर में स्थापित मध्य प्रदेश प्रदूषण बोर्ड को भी इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। शहर में स्थापित नवीन उद्योगों के प्रदूषणों को रोकने के लिए उच्च तकनीकी साधनों को उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। नगर निगम द्वारा सड़क सफाई में लगाई गई मशीन भी सफाई कम धूल ज्यादा उड़ती है। इस संबंध में अनेको नागरिकों द्वारा शिकायत की गई है ऐसी मशीनों को पूर्ण तकनीकी के साथ ही सफाई कराई जाए। रवि राय ने कहा कि नगर के नागरिक धूल और उनके कणों से काफी परेशान हैं और इस संबंध में जिला प्रशासन को सभी विभागों की बैठक कर शहर को प्रदूषण से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए। साथ ही ध्वनि प्रदूषण, वायु प्रदूषण, स्वच्छ जल हेतु भी प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि हमारा शहर और भी सुंदर हो सके।

Related Articles

Back to top button