संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था की बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने पर चर्चा
शिक्षा का प्रचार प्रसार, ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी, छात्रावास बनाना, समाज को संगठित एवं विस्तार करने हेतु योजना बनाई

उज्जैन। संपूर्ण भारतीय बैरवा विकास संस्था की बैठक आर. के बैरवा, रा.उपा. डॉ हेमलता बिलावल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
डॉ हेमलता बिलावल उज्जैन ने बताया कि बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करना, शिक्षा का प्रचार प्रसार, ग्रामीण क्षेत्र में लाइब्रेरी, छात्रावास बनाना, समाज को संगठित एवं विस्तार करने हेतु योजना बनाई गई। स्वास्थ, रोज़गार सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण विचार, सुझाव रखें। सम्पूर्ण भारतीय बैरवा वि.सं. पंजीकृत दिल्ली द्वारा इंदौर में आयोजित बैठक में संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र बंशीवाल, अध्यक्ष आर. के बैरवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ हेमलता बिलावल, गोटू लाल, रा.महामंत्री बनवारी, रा.कोषाध्यक्ष यशपाल कुंद्रा, रा.सं.स.धंसी लाल बैरवा, मुकेश दिल्ली, कमल जयपुर, एडवोकेट राजेंद्र, रामअवतार, ओम प्रकाश राजस्थान प्र. अध्यक्ष, रोशन लाल दिल्ली प्र. अ.दिनेश बड़गोती म.प्र. सहित सभी महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हुए।