प्रशासनिक

संपदा 2.0 पोर्टल के संबंध में आ रही समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिए आदेश

भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की भेंट

उज्जैन वीआईपी गेस्ट हाउस पर पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का किया सम्मान
संपदा 2.0 के संबंध में कलेक्टर नीरज सिंह ने डीआर को दिए दिशा निर्देश
उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 12 दिसंबर गुरुवार को उज्जैन आए। इस दौरान भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सम्मान किया गया। वीआइपी गेस्ट हाउस पर सभी पदाधिकारी सीएम डॉ यादव से मिले और उन्हें समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौपा।
भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि मित्तल, सचिव सुरेंद्र मरमट, कोषाध्यक्ष ऋतिक बंसल, एडवोकेट संजय नाहर, एडवोकेट कैलाश बंसल, ओमप्रकाश बंसल, एडवोकेट राजेंद्र पालरेचा, राजेंद्र बंसल, एडवोकेट संजय बंसल, नवीन सोडाणी, एडवोकेट ज्ञानेंद्र माथुर, आशीष अग्रवाल, राकेश मरमट, सौरभ प्रमोद जैन, गौरव जैन पालरेचा ने बताया कि संपदा 2.0 पोर्टल में तमाम व्यावहारिक दिक्कतें आ रही है। दस्तावेज पंजीयन एवं रजिस्ट्री को लेकर सर्विस प्रोवाइडर एडवोकेट, आम जनता काफी परेशान है। समय पर रजिस्ट्री कार्य नहीं हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा नवंबर 2024 में संपदा 2.0 रजिस्ट्री पोर्टल लागू किया। जिसमें नए संपदा पोर्टल में पक्षकारों की सही पहचान पूर्ण रूप से आधार कार्ड से लिंक एवं संपत्ति की सही पहचान जिओ टेग आईडी की दिक्कत आ रही है। पक्षकारों एवं गवाहों के हस्ताक्षर भी थम डिवाइस एवं आय डिवाइस के माध्यम से करवाए जाते हैं। जिसमें चार-पांच बार मोबाइल पर ओटीपी आता है स्टांप का पेमेंट करने के बाद पक्षकारो एवं गवाहो के थंब डिवाइस या आय डिवाइस के माध्यम से कंफर्म करना होता है, फिर स्लाट बुकिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो पाती है।
ऐसे में सर्विस प्रोवाइडर और आम जनता परेशान हो रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से पंजीयन एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आग्रह किया की संपदा 2.0 पोर्टल को पक्षकारों के हितों की सुरक्षा करने के उद्देश्य से जो लागू किया गया है उसमें आ रही समस्या को समाप्त करें, जिओ टेग से फोटो क्लिक करने की प्रक्रिया जो है उसमें फोटो क्लीयर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में प्रॉपर्टीयों के दस्तावेज की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। ऐसे में जिओ टेग को अस्थाई डिसएबल कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के पदाधिकारी की समस्या को सुना आवेदन प्राप्त किया और ज्ञापन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को देते हुए कहा कि डीआर से बात करके उनकी समस्या का समाधान किया जाए। यह जानकारी अध्यक्ष रवि मित्तल और सचिव सुरेंद्र मरमट ने दी।

Related Articles

Back to top button