समाज संसार

संत श्री बालीनाथ जी की आराधना से प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय महोत्सव

बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति ने मंदिर में गाए भजन

उज्जैन। 31 दिसंबर बैरवा दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में की शुरूआत 29 दिसंबर को संत श्री बालीनाथ जी मंदिर प्रागण में मातृशक्ति द्वारा संत श्री की आराधना से हुई।
झोन प्र्रभारी एवं आयोजन समिति के सुरेंद्र मेहर ने ने बताया कि मंदिर में महिलाओं द्वारा आकर्षक भजनों के साथ उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की। साथ ही संध्या को समाज की भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। भजन मंडलियों एवं संतो का सम्मान किया जाता है। उसी क्रम में 31 दिसंबर को सुबह प्रात 9.30 बजे तीन बत्ती चौराहे से विशाल वाहन रेली प्रारंभ होगी जो शहर में विभिन्न स्थानों से होते हुए किशन पूरा बालाजी मंदिर पर समापन होगी। समापन पर सभी समाज जन का स्नेह भोज होगा। 1 जनवरी को तीन बत्ती चौराहा स्थित संत श्री बालीनाथ जी प्रतिमा पर महाआरती का आयोजन शाम 7 बजे किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button