संत रविदास जयंती पर रविदास घाट पर मनेगा दीपोत्सव
2121 दीपों से होगी सतगुरु की समरसता महाआरती

उज्जैन। संत रविदास जयंती पर प्रातः 6 बजे पंचमपुरा स्थित संत रविदास मंदिर से प्रभात फेरी प्रारंभ होगी जो पंचमपुरा, ऋषिनगर होते हुए फ्रीगंज स्थित गुरद्वारा पहुंचेगी। मुख्य आयोजन रामघाट पर होगा। यहां मॉ क्षिप्रा तट स्थित संत रविदास घाट पर शाम 4 बजे से भजन संध्या प्रारंभ होगी। 7 बजे दीपोत्सव मनाया जाएगा जिसमें 2121 दीपों से समरसता महाआरती एवं महा प्रसादी का भव्य आयोजन होगा।
उक्त निर्णय 12 फरवरी 2025 को संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर सर्व रविदास समाज परिषद मध्य प्रदेश की बैठक में लिया गया। सर्व रविदास अनुयाई समाज परिषद के प्रदेश महासचिव रमेशचंद्र सुर्यवंशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने की उपस्थिती में परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्व सम्मति से 648वीं संत शिरोमणी गुरु रविदास जयंती भव्य रुप से मनाने का निर्णय लिया गया। अवंतिका औद्योगिक क्षेत्र देवास रोड उज्जैन में मेसर्स मोहने इन्टरप्राईजेश पर आयोजित बैठक में जयंती के पूर्व विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार एवं आयोजन को भव्यता प्रदान कर सफल बनाने की योजना बनाई गई। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मोहने, प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र सुर्यवंशी, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र सुर्यवंशी, आत्माराम पंचोली, बाबूलाल सुर्यवंशी, आत्माराम मेगवंशी, जिलाध्यक्ष राम चोहान, जिला महासचिव जगदीश गुजराती, मुकेश परमार आदि पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।