संत तुकाराम महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य नाटक ‘तुका झालासे कलस’ का मंचन
मराठी साहित्य अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद भोपाल व महाराष्ट्र समाज उज्जैन के तत्वावधान में मंचन किया

उज्जैन। मराठी साहित्य अकादमी, म.प्र. संस्कृति परिषद भोपाल व महाराष्ट्र समाज उज्जैन के तत्वावधान में पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में संत तुकाराम महाराज के जीवन पर आधारित नृत्य नाटक ‘तुका झालासे कलस’ का मंचन किया गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, मराठी साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक संतोष गोडबोले, कालिदास अकादमी के निदेशक गोविंद गंधे, बौध्दगुरू भंतेजी भोपाल, विद्या जोशी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र समाज उज्जैन के अध्यक्ष पंकज चांदोरकर, सचिव सुशील मुले, जितेंद्र आपटे, महाराष्ट्र समाज उज्जैन के समाजजन उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंटकर सदाशिव नायगावकर, संजय दिवटे, विश्वास कराड़कर, प्रदीप जोग, संदीप विपट, रविंद्र मुले, मिलिंद पन्हालकर, अजीत कालकर, मनोज कार्लेकर, धनश्री काले ने किया। संचालन सुदर्शन आयाचित ने किया। प्रवक्ता संजय दिवटे के अनुसार नाटक की लेखिका अरुणा भिड़े थीं वहीं दिग्दर्शन संजय पेंडसे नागपुर का रहा। बड़ी संख्या में महाराष्ट्र समाजजनों ने नाटक देखा तथा इसकी सराहना की। आभार पंकज चांदोरकर ने माना।