श्री हृदेश्वर महादेव मंदिर में भजन कीर्तन के साथ 100 निराश्रित बुजुर्गों को वितरित किये गेहूं
युवा मंच सत्संग समिति उज्जैन के तत्वाधान में 10 किलो गेहूं प्रत्येक बुजुर्ग को दिए

उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति उज्जैन के तत्वाधान में उज्जैन नगर के 100 निराश्रित बुजुर्गों को प्रतिमाह 10 किलो गेहूं प्रत्येक बुजुर्ग को दिए जाते हैं। इसी कड़ी में 1 मार्च को मार्च माह का गेहूं वितरण किया गया।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि पंचकोशी यात्रा का प्रथम व अंतिम पड़ाव स्थल श्री हृदेश्वर महादेव मंदिर जीरो पॉइंट ब्रिज हीरा मिल परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहले भक्ति फिर बुजुर्गों के द्वारा कीर्तन किए गए। गेहूं वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माली समाज उज्जैन के वरिष्ठ शिवनारायण जागीरदार। आलू प्याज व्यापारी संगठन के अध्यक्ष ओम अरोड़, एड. बाबूलाल मारोठिया, लायंस क्लब महाकाल के वरिष्ठ लायन कैलाश डागा थे। इस वर्ष का तीसरे माह का गेहूं वितरण मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने उमेश शर्मा, सचिव विजय तिवारी, सह सचिव पारस कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पंडित संतोष शर्मा, कार्यालय प्रभारी अशोक कपूर, महेंद्र रामी, पंढरीनाथ जैन, धर्मेंद्र जैन, मूलचंद राठौर, राजू लश्करी, किशोर भाटी, रोशन चौधरी, सुरेश नोटिया, बाबूलाल यादव, महेश राठौर, युवा मंच महिला सत्संग समिति संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, सचिव लक्ष्मी लश्करी, सहसचिव मीता अठिया, नीतू राठोर, योगिता आर्य सहित महिला मंच की बहने उपस्थित रही। गेहूं वितरण हेतु विदुशी सेन द्वारा 1100 रूपये, फूल सिंह जरिया द्वारा 1100 रूपये भेंट किये गये। अतिथि, दानदाता, सभी का आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।