धर्म-अध्यात्म
श्री सर्वेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की
मंदिर को पुष्पों से विशेष रूप से सजाया, भगवान का मनोहारी श्रृंगार हुआ

उज्जैन। 23 जनवरी गुरुवार नवमी कृष्ण पक्ष पौष मास पर सांदीपनि आश्रम स्थित स्वयंभू श्री सर्वेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई।
पुजारी पं. राहुल व्यास ने बताया कि मंदिर को पुष्पों से विशेष रूप से सजाया गया। साथ ही भगवान का मनोहारी श्रृंगार हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने महादेव के दर्शन लाभ लिये।