धर्म-अध्यात्म
श्री शिवकृपानंद स्वामी फाउंडेशन ने विद्यार्थियों के साथ समाज, संस्थाओं में कराया ध्यान
ध्यान की अन्य जानकारियां भी विद्यार्थी व समाज को दी गई
उज्जैन। श्री शिवकृपानंद स्वामी फाउंडेशन के बैनर तले विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में उज्जैन सहित पूरे मध्यप्रदेश में ध्यान करवाया गया।
समर्पण भवन मध्यप्रदेश उज्जैन के प्रमुख आचार्य भूषण खुल्लर ने बताया कि प.पु. सद्गुरु श्री शिवकृपानंद स्वामी जी की प्रेरणा से श्री शिवकृपानंद स्वामी फाउंडेशन द्वारा उज्जैन सहित प्रदेशभर के स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर व गवर्मेंट संस्थाओं में समाज व विद्यार्थियों को ध्यान करवाया गया। साथ ही बताया कि ध्यान क्या है, ध्यान कैसे करते है व ध्यान करने से क्या क्या लाभ होते है। सभी को ध्यान करवाते हुए बताया कि ध्यान करने से एकाग्रता बढ़ती है व तनाव मुक्त रहते है। इसके साथ ही ध्यान की अन्य जानकारियां भी विद्यार्थी व समाज को दी गई।