धर्म-अध्यात्म

श्री शाकम्भरी जयंती महोत्सव 13 जनवरी को

श्री दुर्गा सप्तशती पाठ, श्री शाकम्भरी मंगल पाठ होगा

उज्जैन। श्री शाकम्भरी भक्त मण्डल द्वारा श्री शाकम्भरी जयंती महोत्सव सोमवार, 13 जनवरी को मनाया जाएगा। जिसमें स्थापना पूजन प्रातः 9 बजे, मण्डल पूजन प्रातः 9ः30 बजे, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ प्रातः 10ः30 बजे होगा। दोपहर 3 से 6 बजे तक श्री शाकम्भरी मंगल पाठ बबीताजी इन्दौर द्वारा किया जाएगा।
महाआरती एवं महाज्योत शाम 6.30 बजे होगी। श्री कन्या पूजन सायं 7ः00 बजे से होगा। वहीं महाप्रसादी शाम 7 से 9 बजे तक होगी। श्री शाकम्भरी भक्त मण्डल ने शर्मा परिसर देवास रोड़ पर होने वाले आयोजनमें माँ शाकम्भरी के दिव्य दरबार में जगराते की ज्योत से अपने जीवन को ज्योतिर्मय बनाने का शाकम्भरी के भक्तों से अनुरोध किया है। भक्त मंडल ने कहा कि मंगल पाठ के दौरान जो भी भक्त माता रानी को चुनरी ओढ़ाना चाहते हैं, वो चुनरी साथ लावें। मंगल पाठ के दौरान जो भी भक्त उपहार भेंट करना चाहते हैं वो साथ में लेकर आवें।

Related Articles

Back to top button