धर्म-अध्यात्म

श्री विराट हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड के साथ हुई महाआरती

शिप्रा के तट पर हाथों में कलश लेकर विराजित है अति प्राचीन हनुमानजी की मूर्ति

उज्जैन। शिप्रा तट स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विराट हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी का पर्व ज्योतिष आचार्य वास्तुविद एवं पुजारी पंडित डॉ विशाल लक्ष्मीकांत शुक्ला के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ। यहां अष्टमी पर्व पर सुंदरकांड एवं महाआरती आयोजन किया गया।
शिप्रा के तट पर हाथों में कलश लेकर विराजित अति प्राचीन हनुमानजी की मूर्ति के समक्ष सुबह से ही मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। यहां 11 वेद पंडितों द्वारा मंत्र उच्चार के साथ पूजन एवं श्री विराट हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति का आकर्षक श्रृंगार कर महाआरती की गई। मंदिर प्रांगण में भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया।
श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में स्थित शिवलिंग अति प्राचीन है एवं भगवान श्री राम ने अवन्तिका आगमन पर इसकी स्थापना की थी। साथ ही यह शिवलिंग डमरू यंत्र पर 180 डिग्री के कोण पर घूम सकता है। प्रदेश ही नहीं देशभर से श्रद्धालु इनके दर्शन हेतु यहा आते हैं। पं. डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर हनुमान अष्टमी का पर्व बड़े भक्ति भाव के साथ मनाया गया है। विश्व में केवल बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका ही है जहां हनुमान अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता अनुसार प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी ने कलयुग में यहां पर साक्षात अपने भक्त को दर्शन दिए थे। तभी से यह परंपरा यहां निरंतर चली आ रही है।

Related Articles

Back to top button