335 भक्तों ने महा पूजन कर यमुना नदी पर चढ़ाई चुनरी
शोभा यात्रा में महिलाएँ चुनरी की साड़ी एवं पुरुष धोती कुर्ता/जैकेट पहनकर शामिल हुए
उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित श्री गिरिराजजी की तीन दिवसीय यात्रा पर पर उज्जैन से मथुरा पहुंचे 335 भक्तों ने महा पूजन कर यमुना नदी पर चुनरी चढ़ाई।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि संस्थापक संयोजक विठ्ठल नागर के नेतृत्व में मथुरा श्री राधेश्याम आश्रम बंगाली घाट से 14 दिसंबर को श्री यमुनाजी का पूजन एवं चुनरी मनोरथ के लिये शोभायात्रा के साथ विश्राम घाट के लिये निकले। यहां महा पूजन कर यमुना नदी पर वल्लभ वैष्णव मंडल ने चुनरी चढ़ाई। श्री यमुनाजी का पूजन एवं चुनरी मनोस्थ के मुख्य मनोरथी कलावती स्व. बंसीलाल नागर, बालकृष्ण पुरुषोत्तम नागर, राधारमण अनंतनारायण नागर रहे। शोभा यात्रा में महिलाएँ चुनरी की साड़ी एवं पुरुष धोती कुर्ता/जैकेट पहनकर शामिल हुए। पूजन पश्चात राधेश्याम आश्रम, मथुरा में महाप्रसादी उपरांत श्री बालकृष्ण भवन जतीपुरा के लिये निकले। यहां श्री गिरिराजजी मुखारविंद पर श्रृंगार दर्शन किये। माला पैरावनी एवं महाप्रसादी के मुख्य मनोरथी सुरेश हीरालाल विजयवर्गीय (श्रीमती विमला देवी हीरालालजी विजयवर्गीय की स्मृति में) रहे। महाप्रसादी पश्चात रास गरबा उत्सव एवं रात्रि दुग्धपान पश्चात विश्राम किया। रास गरबा हेतु महिलाएँ लहंगा, गोपी ड्रेस एवं पुरुष धोती कुर्ता, जैकेट पहनकर शामिल हुए। आज 15 दिसंबर रविवार को प्रातः 6 बजे मंगला दर्शन के पश्चात प्रातः 8 बजे श्री गिरिराजजी पूजन, अभिषेक (सुरभि कुण्ड पर), अभिषेक पश्चात श्री गिरिराजजी परिक्रमा करेंगे। संध्या 5.30 बजे कुण्डवारा मनोरथ सुरभि कुण्ड पर मुख्य मनोरथी वंदना-प्रमोद जैथलिया, रजनी नवलनी माहेश्वरी रहेंगे। मनोरथ आरती पश्चात श्री बालकृष्ण भवन में महाप्रसादी उपरांत रात्रि 9 बजे बस द्वारा रेलवे स्टेशन हेतु प्रस्थान कर रात्रि 11.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे। यात्रा का संयोजन अध्यक्ष राजेन्द्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, सचिव आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, कोषाध्यक्ष जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावल द्वारा किया जा रहा है।