समाज संसार
श्री वल्लभ वैष्णव मंडल के चुनाव निर्विरोध संपन्न
अध्यक्ष आनंद पुरोहित, सचिव जयेश श्रॉफ, कोषाध्यक्ष मनीष नागर बने

उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल के संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर के नेतृत्व में चुनाव अधिकारी श्याम माहेश्वरी एवं राजेंद्र शाह के समक्ष महाप्रभुजी की बैठक पर मंडल के चुनाव हुए।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि निर्वाचन में अध्यक्ष आनंद पुरोहित, सचिव जयेश श्रॉफ, कोषाध्यक्ष मनीष नागर को 1 वर्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इनके निर्वाचित घोषित होने पर मंडल के समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।