श्री वल्लभ आनंद क्लब की संस्थापक मधु गुप्ता ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन
दिव्यांग बच्चों के बीच आना, उन्हें हंसता मुस्कुराता देखना, जीवन के प्रति सकारात्मकता सिखाता है- मधु गुप्ता
उज्जैन। दिव्यांग बच्चों के बीच आना और उन्हें अपने जन्मदिवस पर हंसता मुस्कुराता देखना, जीवन के प्रति सकारात्मकता सिखाता है।
यह बात श्री वल्लभ आनंद क्लब, उज्जैन की संस्थापिका मधु गुप्ता ने कही। उन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपना जन्मदिन शासकीय माध्यमिक विद्यालय हीरा मिल में नंदा पंवार, प्रधानाध्यापक रवि अरोरा, अलका उपाध्याय व रश्मि व आरती श्रीवास्तव और स्टॉफ के बीच पूरी आनंद और मस्ती के साथ मनाया। इस अवसर पर आनंद विभाग के जिला प्रमुख डॉ. प्रवीण जोशी ने कहा कि श्री वल्लभ आनंद क्लब उज्जैन शहर में विभिन्न सामाजिक आयोजन करता है उन्हीं के माध्यम से हम आनंद की कई गतिविधियां कर पाते हैं। ऐसे ही हम सब मिलकर छोटे-छोटे प्रयास करते रहें ताकि यह नन्हे पौधें की तरह नन्हें नन्हें बच्चे हमारी खुशियों में शामिल हो सकें। आनंद क्लब के सदस्यों के साथ क्लब की हेमलता ओझा, डॉ. सुमन जैन, आनंदम सहयोगी राजेश शर्मा, रंजना मालवीय, जितेन्द्र मालवीय उपस्थित रहे।