श्री वरूणदेव अखण्ड ज्योति मंदिर में हुई तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्णाहुति
भगवान गणपतिजी, शिव पार्वती, झूलेलाल, लक्ष्मी नारायण और सिंधी समाज कुलदेवी हिंगलाज माता की प्राण प्रतिष्ठा

उज्जैन। श्री वरूणदेव अखण्ड ज्योति मंदिर में आयोजित 3 दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन भगवान गणपतिजी, शिव पार्वती, झूलेलाल, लक्ष्मी नारायण और सिंधी समाज कुलदेवी हिंगलाज माता की प्राण प्रतिष्ठा 7 फरवरी को हुई।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी के अनुसार मंदिर के अध्यक्ष मोहन वासवानी के मार्गदर्शन में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सांई शेहरावाले सांई के सानिध्य में आचार्य पंडित पवन शास्त्री (वैदिक अनुष्ठान विशेषज्ञ) पंडित राम गुरु के आचार्यत्व में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूजन प्रातः 8 बजे बाद प्रारंभ हुआ। इसके पश्चात मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 12.19 से 1.04 बजे तक हुई। तत्पश्चात पूर्णाहुति महाआरती एवं प्रसाद का आयोजन किया गया। शाम को बहराणा साहेब के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन हुआ। गीता कॉलोनी में झूलेलाल मंदिर नवनिर्माण के इंजीनियर पवन खुबानी रहे। महेश परियानी चदीराम जेठवानी, जयकिशन राजवानी, किशन देवनानी, हरीश आडवाणी, लोकेश आडवाणी, मोहन वासवानी, नारायणदास नरसिंघानी, राजकुमार परसवानी, राजेश नाथानी, विक्की सूर्यवंशी, पवन खूबानी, मनीष तेजवानी, दीपक राजवानी, गोपाल बलवानी, धर्मेंद्र खूबचंदानी, गोपाल राचवानी, दीपक बेलानी, राधिका दादवानी, सोनिया नाथानी, वर्षा आडवाणी, भावना तोलानी, चाँदनी तोलानी सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने गीता कॉलोनी में नये परिक्षेत्र में नवीन परिवेश में भगवान श्री झूलेलाल जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सहभागिता कर पूजन विधि विधान सं सपन्न कराया। साथ ही सफल आयोजन पर समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।