श्री रविदास सेवक संघ रविदास जयंती पर निकालेगा कलश यात्रा
रविदासजी को 56 भोग लगाकर महाआरती व विशाल भंडारे का आयोजन होगा

उज्जैन। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सदगुरू श्री रविदासजी की जयंती के पावन पर्व पर 12 फरवरी को कुशलपुरा स्थित रविदास मांगलिक भवन (रविदास धाम) से प्रातः 11 बजे कलशयात्रा प्रारंभ होगी।
संस्था अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य संत उमेशनाथ महाराज, क्षेत्रीय विधायक अनिल कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद योगेश्वरी राठौर, पार्षद गब्बर भाटी, पार्षद सुशील श्रीवास एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होगें। चल समारोह रविदास धाम से आरंभ होकर नरेन्द्र टाकिज, कंठाल, नईसडक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट होते हुए पुनः रविदास धाम पहुंचेगी। चल समारोह पश्चात शाम 6 बजे से रविदास मांगलिक भवन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व रविदासजी को 56 भोग लगाकर महाआरती व विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील चुन्नीलाल सूर्यवंशी, टीकाराम सूर्यवंशी (तांत्रिक), सुनील सूर्यवंशी, पन्नालाल सूर्यवंशी, संजु सूर्यवंशी, दिलीप सूर्यवंशी, संतोष सुनहरे, दिनेश सूर्यवंशी, रवि सूर्या, राजु सूर्यवंशी, जगदीश अहिरवार, रामचंद्र सूर्यवंशी ख्यालीजी, हेमराज सूर्यवंशी, गणेश सूर्यवंशी, नन्दलाल सूर्यवंशी, राजेश सूर्यवंशी, मनोज सूर्यवंशी एवं अन्य ने की है।