समाज संसार
श्री रविदास सेवक संघ उज्जैन की साधारण सभा आज नहीं
समाज में फूट डालने का व समाज को टूकडो मे बांटने का घिनोना कृत्य किया जा रहा है
उज्जैन। श्री रविदास सेवक संघ उज्जैन की साधारण सभा आज 5 जनवरी को नही रखी गयी है।
उक्त जानकारी संस्था श्री रविदास सेवक संघ के उपाध्यक्ष चुन्नीलाल सूर्यवंशी ने बताया कि श्री रविदास सेवक संघ एक पंजीकृत संस्था है जिसकी विधिवत कार्यकारणी है व संस्था समाजहित में विगत 40 वर्षों से समाज उत्थान के कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष किशोरीलाल सूर्यवंशी है संस्था का अधिकृत कार्यालय 3/4 कुशलपुरा उज्जैन तथा समाज धर्मशाला व रविदास मंदिर कुशलपुरा गली नं. 4 उज्जैन में स्थित है। संस्था को वाट्सअप व पर्चों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि श्री रविदास सेवक संघ के नाम से मुकेश सूर्यवंशी नामक व्यक्ति के द्वारा वाट्सअप पर कुछ पर्चे वितरण किए गये है जिसमें दर्शाया है कि 05.01.2025 को समाज की धर्मशाला 1504 गली नं. 2 राजीवनगर आगररोड उज्जैन पर समाज की साधारण सभा रखी गयी है।
संस्था रविदास सेवक संघ की कोई भी धर्मशाला व भवन क. 1504 राजीवनगर गली नं. 2 में नही है ओर न ही मुकेश सूर्यवंशी श्री रविदास सेवक संघ के अध्यक्ष नही है। इस प्रकार से अवेधानिक रूप से श्री रविदास सेवक संघ के नाम का उपयोग कर मुकेश सूर्यवंशी के द्वारा मिटिंग कर समाज में फूट डालने का व समाज को टूकडो मे बांटने का घिनोना कृत्य किया जा रहा है। मुकेश सूर्यवंशी के द्वारा किये जा रहे अवेधानिक मिटिंग व संस्था के नाम का उपयोग किये जाने पर उनके खिलाफ संस्था अतिशीघ्र माननीय न्यायालय में केस दायर करने जा रही है। समाज रविदास समाज से संस्था निवेदन करती है कि ऐसे समाज विरोधी तत्वो से सावधान रहे।