श्री मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार पंचायत न्यास की वार्षिक साधारण सभा में लिये समाजहित में निर्णय
सामाजिक गतिविधियों के लिए समाज दर्पण की तरह काम करें
उज्जैन। रविवार को श्री माधव क्लब में श्री मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार पंचायत न्यास उज्जैन की साधारण सभा का आयोजन किया गया।
समाज अध्यक्ष अरविन्द वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई साधारण सभा में एजेंडा के अनुसार विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समाज बंधुओ ने अपनी राय दी। साधारण सभा में वर्ष भर के आय व्यय पत्रक के साथ ही एजेंडे पर चर्चा की गई। समाज हित में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर समाज के उत्थान के लिए निर्णय लिए गए। सामाजिक गतिविधियों के लिए समाज दर्पण की तरह काम करें। निष्पक्ष भाव से लिए गए निर्णय के अनुसार समाज को विकास की गति प्रदान करने हेतु अध्यक्ष अरविंद वर्मा ने बताया कि समाज की जो धरोहर धर्मशाला को अतिक्रमण मुक्त कर एवं सामाजिक बन्धु परिवार से प्रतिवर्ष 200 शुल्क, गमी हो जाने पर शोक सवेंदना में सभा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने के साथ, सामाजिक कन्या अगर गैर सामाजिक में विवाह होने पर सामाजिक गतिविधियों में शामिल करने बाबत सहित कई बातो पर, समाजगणों को अवगत कराया। पहली साधारण सभा अध्यक्ष अरविंद वर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न की गई वहीं उनके ही मार्गदर्शन अनुसार समाजगण समाज को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही सचिव पद पर आनंदीलाल सोनी, सहसचिव देवेंद्र रुगरेचा एवं कार्यकारिणी पद पर राजेश मोसुन की नियुक्त की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार भवण, सचिव आनंदीलाल कुलथिया, कोषाध्यक्ष मोहनलालव सरड़ीवाल, सहसचिव देवेंद्र रुगरेचा, पहलाद सोलीवाल, राधेश्याम जालु, उमाशंकर जांगलवा, गजेन्द्र बेवाल सहित समाजजन उपस्थित रहे। समाजविरोधी गतिविधियों के कारण विगत दिवस कार्यकारिणी द्वारा तीन सदस्यों कैलाश सुनोलिया, आकाश मायछ एवं गणेश सारड़ीवाल की सदस्यता निलंबन की कार्यवाही का भी साधारण सभा द्वारा ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया।