श्री मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार पंचायत न्यास ने दिया एसपी को ज्ञापन
समाजजनों के खिलाफ झूठी शिकायतें करने, परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उज्जैन। श्री मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार पंचायत न्यास उज्जैन द्वारा समाज अध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन डीएसपी श्री यादव को दिया।
समाज अध्यक्ष अरविन्द वर्मा ने डीएसपीपी यादव से चर्चा में बताया कि समाज के कुछ बन्धुओ कैलाश सोनी सुनालिया एवं आकाश मायछ सोनी व इनकी पत्नियों द्वारा समाजजनों को परेशान किया जा रहा है। इनके द्वारा लगातार समाज के कुछ समाजजनों की झूठी शिकायत थानों में की जा रही है जिसके कारण समाज के लोग भयभीत एवं डरे हुए हैं। लगातार थानों से उनके पास फोन आ रहे हैं। विगत 15 वर्षो से इनके द्वारा समाज को हानि पहुंचाई जा रही है। साथ ही समाज की जमीन को भी हथियाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही अन्य घटनाएं भी डीएसपीपी श्री यादव को बताई। श्री यादव ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा समाज जन को दिलाया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार भवण, सचिव आनंदीलाल कुलथिया, कोषाध्यक्ष मोहनलाल सरड़ीवाल, सहसचिव देवेंद्र रुगरेचा, प्रहलाद सोलीवाल, राधेश्याम जालु, उमाशंकर जांगलवा, गजेन्द्र बेवाल, राजेश सोनी, विजय सोनी, आनंद सोनी, गोपाल जांगलवा, युवा अध्यक्ष आशीष सोनी, उपाध्यक्ष हरीश सोनी, राजेश मौसुण, चंद्रमोहन सोनी, बंटी सोनी, महिला अध्यक्ष मनोरम मौसुण, सुमित्रा सोनी, भारती वर्मा, छाया रुगरेचा, भावना रोड़ा, सिम्पल सोनी, कीर्ति सोनी, शोभा भवण, चंदा सोनी, रेखा सोनी सहित समाज जन उपस्थित रहे।