धर्म-अध्यात्म
श्री मायापति हनुमान मंदिर में मनेगा तीन दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव
21 दिसंबर को बाबा का महा रुद्राभिषेक, 22 दिसंबर को बाबा का श्रृंगार एवं चोला, 23 दिसंबर को महा आरती एवं सुंदरकांड पाठ, विशाल भंडारा
उज्जैन। श्री हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर चरक भवन के सामने, सामाजिक न्याय परिसर स्थित श्री मायापति हनुमान मंदिर पर तीन दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर के मुख्य पुजारी गणेश राय एवं यश राय ने बताया कि 21 दिसंबर को बाबा का महा रुद्राभिषेक सुबह 9 बजे, 22 दिसंबर को बाबा का श्रृंगार एवं चोला सुबह 10 बजे, 23 दिसंबर सोमवार सुबह 9 बजे हवन, आरती, एवं 108 श्री हनुमान दर्शन यात्रियों का स्वागत सत्कार एवं स्वल्पाहार, शाम को 7 बजे महा आरती एवं सुंदरकांड पाठ, विशाल भंडारा होगा। इस धर्म कार्य में सभी धर्म अनुरागी पधारकर पुण्य अर्जित करें।