धर्म-अध्यात्म

श्री मायापति हनुमान मंदिर पर हुआ महारुद्र अभिषेक, 1108 हनुमान चालीसा का पाठ

तीन क्विंटल फूलों से सजा मंदिर, हवन महाआरती के साथ 10 हजार से अधिक लोगों ने ग्रहण की महाप्रसादी

उज्जैन। श्री मायापति हनुमान मंदिर परिवार द्वारा तीन दिवसीय श्री हनुमान अष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बाबा का महारुद्र अभिषेक एवं 1108 हनुमान चालीसा का पाठ, हवन महाआरती एवं 108 हनुमान दर्शन यात्रियों का स्वागत संस्कार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
मंदिर के पुजारी गणेश राय ने बताया कि मंदिर का तीन क्विंटल फूलों से श्रृंगार किया गया। इसी के साथ 10,000 लोगों का भंडारा आयोजित किया गया। महोत्सव में अशोक चौधरी, शरद दुबे, रमेशचंद्र राय, अस्सु सेठ, यश राय, शुभम राजपूत, प्रदीप राय, त्रिलोक यादव, साहिल अकोदिया, कपिल अकोदिया, अंकित शर्मा, रितेश कुमरावत आदि सभी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button