KT खबर
श्री माधव क्लब की डायरेक्टरी का हुआ विमोचन
डिजिटल आई.डी. कार्ड भी बनवाये जा रहे ताकि क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके
उज्जैन। उज्जैन की पुरातन संस्था “श्री माधव क्लब“ के सदस्यों की सम्पूर्ण जानकारी की एक “डायरेक्टरी“ का प्रकाशन किया गया।
डायरेक्टरी के संपादक नरेन्द्र खण्डेलवाल ने बताया कि इस डायरेक्टरी में सदस्यों के परिवार की जानकारी एकत्र कर प्रकाशित की गई है। इस डायरेक्टरी के माध्यम से सदस्य एक दूसरे से जुड़कर परिवार के सदस्य हो गये हैं। क्लब के सचिव शैलेष कलवाड़िया ने बताया कि शीघ्र ही सदस्यों के डिजिटल आई.डी. कार्ड भी बनवाये जा रहे हैं ताकि क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके।
इस कार्यकाल में वैसे तो कई उपलब्धियाँ है फिर भी डायरेक्टरी एवं आई.डी. कार्ड ऐसी उपलब्धियाँ है, जिन पर क्लब के सभी सदस्यों को गर्व की अनुभूति हो रही है।