श्री मनकामनेश्वर महादेव को चांदी का मुकुट, कान के कुंडल भेंट
महाशिवरात्रि पर अभिषेक पूजन कर खिचड़ी व खीर का वितरण किया, महाआरती के साथ हुआ सुंदरकांड

उज्जैन। श्री मनकामनेश्वर महादेव कैलाश एंपायर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर अभिषेक पूजन, खिचड़ी व खीर का वितरण किया गया। साथ ही महाआरती के साथ कटाचूर भक्त मंडल तराना के द्वारा सुंदरकांड की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी।
भरतशर्मा बिछड़ोद ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर आशीष भारती ने भगवान के चांदी का मुकुट एवं कान के कुंडल भेंट किये। चेतन व्यास के द्वारा फरियाली खिचड़ी एवं खीर का वितरण किया गया। मनकामनेश्वर महादेव मंदिर समिति के सदस्यों एवं कॉलोनीवासियों ने हर्ष व्यक्त किया।