श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र एवं पुण्य भूमि, जयसिंहपुरा पर ध्वजा रोहण
चोवियर बेले में पालीताणा तीर्थ की 7 यात्रा सम्पूर्ण करके आने पर किया सम्मान

उज्जैन। 76वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी उज्जैन चैप्टर द्वारा श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र एवं पुण्य भूमि, जयसिंहपुरा पर ध्वजा रोहण किया गया।
ग्रुप के सदस्यों के साथ इस अवसर पर जैन इंजीनियरिंग सोसाइटी यंग द्वारा ध्वज फहराया गया। ग्रुप के २ सदस्यों द्वारा चोवियर बेले (२ निर्जला उपवास) में पालीताणा तीर्थ की 7 यात्रा सम्पूर्ण करके आने पर इंजीनियर पीयूष जैन एवं इंजीनियर कुणाल जैन का सम्मान एवं स्वागत ग्रुप के सदस्यों द्वारा किया गया।