समाज संसार

श्री दत्त मंदिर में अवंतिका भजन मंडली ने दी भजनों की प्रस्तुति

श्री महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के श्री दत्त मंदिर, ऋषिनगर पर श्री दत्त जयंती उत्सव निमित्त होणारे कार्यक्रम

उज्जैन। महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी द्वारा दत्त जयंती उत्सव अंतर्गत श्री महाराष्ट्र समाज उज्जयिनी के श्री दत्त मंदिर, ऋषिनगर पर श्री दत्त जयंती उत्सव निमित्त होणारे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गुरुवार, 12 दिसंबर को अवंतिका भजन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।
मंदिर संयोजक संजय दिवटे ने बताया कि भजन मंडली में उर्मिला लेले, वंदना निमोनकर, सुनीता चीखले, रंजना चुनेकर, कल्पना देव, निलीमा जोशी, निलीमा पवार, वैशाली दिवटे सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पंकज चांदोलकर, समाज के सचिव सुशील मूले, संदीप विपट, रविंद्र मूले आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button