श्री चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर पर मनाया जाएगा श्री वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव
सुंदरकांड, हवन पूजन, शाम को आरती, महाप्रसादी का होगा वितरण

उज्जैन। श्री चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर, नीलगंगा रोड पर 11 फरवरी मंगलवार को श्री वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। शाम 5 बजे से सुन्दरकाण्ड एवं हवन-पूजन एवं शाम को आरती तथा महाप्रसादी का वितरण होगा।
श्री वीर तेजाजी भक्त मण्डल समिति के संयोजक मुरलीधर सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार सातवें वर्ष भी श्री वीर तेजाजी भक्त मण्डल समिति के तत्वावधान में 11 फरवरी मंगलवार माघ सूदी चौदस को वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उक्त जन्मोत्सव के तहत शाम 5 बजे से सुन्दरकाण्ड एवं हवन-पूजन श्री वीर तेजाजी महाराज का जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। शाम को भव्य आरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। श्री चैतन्य वीर तेजाजी मंदिर पर श्री खाटू श्यामजी, श्री राम दरबार, माँ कालिका, श्री तेजेश्वर महादेव, श्री गणेशजी भी स्थापित है। श्री वीर तेजाजी भक्त मण्डल समिति के संयोजक मुरलीधर सोनी एवं सदस्यगण मनीष सोनी, मनोज सोनी, सतीश परिहार, महेंद्र परिहार, नीरज परिहार, बसंत परिहार, राजू सूर्यवंशी, पं. दीपक व्यास एवं महिला सदस्य शारदा सोनी, रेखा राजपूत, हेमा शर्मा एवं समस्त वीर तेजाजी भक्त मण्डल ने उज्जैन शहर की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि 11 फरवरी मंगलवार को तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त कर श्री वीर तेजाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करें।