कुण्डवारा मनोरथ सुरभि कुण्ड पर लगाया छप्पन भोग
तीन दिवसीय श्री गिरिराजजी यात्रा में उज्जैन के 335 भक्तों ने सुरभि कुंड पर किया पूजन अभिषेक
उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा आयोजित श्री गिरिराजजी यात्रा में 15 दिसंबर रविवार को प्रातः मंगला दर्शन के पश्चात श्री गिरिराजजी पूजन, अभिषेक सुरभि कुण्ड पर किया गया। अभिषेक पश्चात श्री गिरिराजजी की परिक्रमा सभी भक्तों ने की। संध्या को कुण्डवारा मनोरथ सुरभि कुण्ड पर छप्पन भोग लगाया गया।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि संस्थापक संयोजक विठ्ठल नागर के नेतृत्व में आयोजित गिरिराजजी की तीन दिवसीय यात्रा पर उज्जैन से मथुरा गए 335 भक्तों ने के बीच रविवार को कुंडवाड़ा मनोरथ छप्पन भोग जतीपुरा सुरभी कुंड पर लगाया गया। मुख्य मनोरथी वंदना-प्रमोद जैथलिया, रजनी नवलनी माहेश्वरी रहे। मनोरथ आरती पश्चात श्री बालकृष्ण भवन में महाप्रसादी उपरांत रात्रि 9 बजे बस द्वारा रेलवे स्टेशन हेतु प्रस्थान कर रात्रि 11.30 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से उज्जैन के लिये प्रस्थान किया। यात्रा का संयोजन अध्यक्ष राजेन्द्र शाह, हेतल शाह, विशाल नीमा, सचिव आनंद पुरोहित, नूपुर नीमा, अमित नागर, कोषाध्यक्ष जयेश श्रॉफ, वर्तिका नागर, अमर दिसावल द्वारा किया गया।