श्री गजानन महाराज का प्रकट दिन धूमधाम से मनाया
पुणे महाराष्ट्र से पधारे हरि भक्ति परायण संदीप बुआ मांडके का हरि कीर्तन प्रस्तुत किया

उज्जैन। श्री भागवत धर्म सेवा न्यास द्वारा संचालित श्री गजानन महाराज मंदिर सेठी नगर में श्री गजानन महाराज जी का प्रकट दिन धूमधाम से मनाया गया।
संस्था अध्यक्ष डॉ. मुकुंद गोखले व सचिव हर्षवर्धन गोरे ने बताया कि इस अवसर पर श्री गजानन विजय ग्रंथ का पारायण किया गया व प्रतिदिन पुणे महाराष्ट्र से पधारे हुए हरि भक्ति परायण संदीप बुआ मांडके का हरि कीर्तन प्रस्तुत किया गया। 22 फरवरी को समर्थ रामदास स्वामी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। जिसमें दासबोध वाचन किया जाएगा। 11ः30 बजे महा आरती व दोपहर 12 से 2 बजे तक महाप्रसाद का वितरण होगा। शाम को 5 बजे हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।