धर्म-अध्यात्म
श्री गजानन महाराजजी का प्रकट दिन, दास नवमी के पंचदिवसीय उत्सव का समापन
सुबह काकड़ आरती मनो बोध व दासबोध का वाचन किया, महाआरती के बाद 2 हजार भक्तों ने की महाप्रसादी ग्रहण

उज्जैन। भागवत धर्म सेवा न्यास द्वारा संचालित श्री गजानन महाराज मंदिर, सेठी नगर में श्री गजानन महाराजजी का प्रकट दिन व दास नवमी का पंचदिवसीय उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ।
संस्था अध्यक्ष डॉ. मुकुंद गोखले व सचिव हर्षवर्धन गोरे ने बताया कि दास नवमी के अवसर पर 22 फरवरी सुबह काकड़ आरती मनो बोध व दासबोध का वाचन किया गया। 11ः30 बजे महाआरती संपन्न हुई व 12 बजे से महाप्रसाद का वितरण भक्तों को किया गया। इस अवसर पर लगभग 2000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को पुणे महाराष्ट्र से पधारे हरि भक्त परायण संदीप मांडके द्वारा हरि कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इसी के साथ पंच दिवसीय उत्सव की समाप्ति हुई।