श्री कृष्ण सुदामा मित्रता स्थली नारायणा धाम पर फाग महोत्सव, ध्वज उत्सव
निर्वाणी अखाड़ा द्वारा पेशवाई में निशान एवं अखाड़ा निकाला जाएगा

मालवी फाग गीतों पर थिरकते-झूमते-गाते कलाकार मंडली सम्मिलित होगी
ढोल, नगाड़े, हाथी, घोड़े, ऊंट होंगे शामिल, फूल गैर का फूलों से भव्य स्वागत होगा
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता के प्रतिक स्थल नारायणा धाम में श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति द्वारा 13 मार्च गुरूवार को 201 क्विंटल फूलों से होली खेलने का भव्य आयोजन किया जाएगा।
डॉ दुर्गा शंकर पांचाल बाँदका ने बताया कि जिस प्रकार मथुरा, वृन्दावन व गोकुल में रंग गुलाल की होली विश्व प्रसिद्ध है। उसी प्रकार नारायणा धाम में फूलों की होली प्रसिद्ध है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की हमेशा से रुचि रही है और समय अनुसार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं। कार्यक्रम में ध्वजारोहण का सौभाग्य महंत श्री जितेन्द्रजी भारती मंगलनाथ मंदिर पुजारी को प्राप्त हुआ है। महंत श्री दिग्विजयजी महाराज निर्वाणी अखाड़ा द्वारा पेशवाई में निशान एवं अखाड़ा निकाला जावेगा। होली एवं ध्वज उत्सव चल समारोह मंदिर से सुबह 9 बजे से बैण्ड-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ होगा। मालवी फाग गीतों पर थिरकते-झूमते-गाते बाबूलाल देवड़ा की कलाकार मंडली सम्मिलित होगी। साथ ही अन्य क्षेत्रों से भजन मण्डलिया भी सम्मिलित होगी। चल समारोह में ढोल, नगाड़े, हाथी, घोड़े, ऊंट इत्यादि सम्मिलित होगे। सम्पूर्ण गांव में इस फूल गैर का फूलों से भव्य स्वागत होगा। सम्पूर्ण उत्सव कार्यक्रम को इन्दौर के हरीश जोशी द्वारा ड्रोन कैमरे से शूटिंग किया जायेगा। दोपहर अभिजीत मुहुर्त में मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजारोहण होगा। इसके बाद महाआरती, महाप्रसादी एवं भण्डारा होगा। इस आयोजन में तन मन धन से सहयोग कर रहे श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति, नारायणा धाम के समस्त कार्यकर्ताओं ने इस सौभाग्यमय महोत्सव में श्रद्धा के कुछ पुष्प लेकर सम्मिलित होने और कृष्ण-सुदामा की मित्रता के इस रंगोत्सव मनाने का अनुरोध भक्तों से किया है।