श्री कृष्ण सुदामा मित्रता स्थली नारायणा धाम में मनाया फाग, ध्वज उत्सव
201 क्विंटल फूलों से होली खेली, निकली पेशवाई

उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता के प्रतिक स्थल नारायणा धाम में 13 मार्च गुरूवार (पूर्णिमा) को श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति द्वारा 201 क्विंटल फूलों से होली खेलने का भव्य आयोजन किया गया।
डॉ दुर्गा शंकर पांचाल बाँदका ने बताया कि जिस प्रकार मथुरा, वृन्दावन व गोकुल में रंग गुलाल की होली विश्व प्रसिद्ध है। उसी प्रकार इस क्षेत्र नारायणा धाम में फूलों की होली प्रसिद्ध फाग उत्सव मनाया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव वर्चुअल रूप से शामिल हुए। अतिथि सुधीर भाई गोयल सेवा धाम, बहादुर सिंह बोरमुंडला पूर्व भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष, राजेश धाकड़ जिला ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा, बहादुर सिंह चौहान पूर्व विधायक, महेंद्र गिरी महाराज महंत स्वर्णागिरी पर्वत, प्रताप सिंह आर्य, श्याम सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह मंडोवरा, अमर सिंह खोरिया, चारों जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण में सीमा राजेन्द्र भारती महंत, धूरजटेश्वर महादेव मंदिर धूलेट (महिदपूर), महंत श्री जितेन्द्रजी भारती मंगलनाथ मंदिर पुजारी को सौभाग्य प्राप्त हुआ। आर्य वीर दल अखाड़ा महिदपुर ने अखाड़े का प्रदर्शन किया, उज्जैन द्वारा पेशवाई में निशान एवं अखाड़ा निकाला गया।
होली एवं ध्वज उत्सव चल समारोह मंदिर से सुबह 9 बजे से बैण्ड-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ प्रारंभ हुए। मालवी फाग गीतों पर थिरकते-झूमते-गाते बाबूलालजी देवड़ा की कलाकार मंडली सम्मिलित हुई। क्षेत्रों से भजन मण्डलिया भी सम्मिलित हुए। चल समारोह में ढोल, नगाड़े, हाथी, घोड़े, ऊंट इत्यादि सम्मिलित हुए। सम्पूर्ण गांव में इस फूल गैर का फूलों से भव्य स्वागत हुआ। सम्पूर्ण उत्सव कार्यक्रम को इन्दौर के श्री हरीशजी जोशी द्वारा ड्रोन कैमरे से शूटिंग किया गया। दोपहर अभिजीत मुहुर्त में मंदिर के शिखर पर भव्य ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद महाआरती, महाप्रसादी एवं भण्डारा हुआ। इस सौभाग्यमय महोत्सव में श्रद्धा के कुछ पुष्प लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए, कृष्ण-सुदामा की मित्रता के इस रंगोत्सव में श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति, नारायणा धाम तह . महिदपुर जि. उज्जैन के समस्त कार्यकर्ताओं ने इस सफल आयोजन के लिए सभी धर्मावलंबियों का आभार व्यक्त किया।