श्री कामेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर किया जलार्पण, अभिषेक पूजन
महादेव का किया श्रृंगार, महाआरती कर किया स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान

उज्जैन। उज्जयिनी शिव नगरी में रामघाट स्थित १३/८४ श्री कामेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि महापर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण, अभिषेक पूजन किया गया।
शासकीय पुजारी पूजा अमृतेश त्रिवेदी ने बताया कि प्रातः 10 बजे खिचड़ी प्रसाद का वितरण धर्म परायण श्रद्धालुओं के लिए किया गया एवं सायंकाल महाआरती कर घाट के स्वच्छता प्रहरी का सपरिवार सम्मान कर खीर प्रसाद वितरीत की गई।